सादुलपुर। हावड़ा-जैसलमेर गाड़ी के ठहराव की मांग को लेकर मंगलवार को शहर के लोगों ने यहां पहुंची हावड़ा-जैसलमेर गाड़ी को करीब 37 मिनट से भी अघिक समय तक रोककर रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बसपा कार्यकर्ता मनोज न्यांगली के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान स्टेशन पर सैकड़ों लोग और आ गए और चार नम्बर प्लेटफार्म पर स्थित ट्रेक पर एकत्रित हो गए।
करीब 2.40 बजे हावड़ा-जैसलमेर ट्रेन स्टेशन की ओर आती दिखाई दी। इस पर नगरपालिका अध्यक्ष नंदकिशोर मरोदिया, श्यामलाल सोनी, यासीन खान चौहान, सदीक मोहम्मद, घनश्याम कंदोई, विवेक मारवाल, अतुल मोहता, मुद्दसर बेग, पार्षद राजेन्द्र पटीर, तोलाराम इन्दोरिया, चन्द्रभान नायक, गफ्फार खान ने लाल झण्डी दिखाकर गाड़ी को रोकने का इशारा किया।
कुछ लोग गाड़ी को रोकने के लिए उसके सामने दौड़ पड़े। भीड़ आती देख चालक ने गाड़ी को सिग्नल के पास रोक दिया। इसी बीच बसपा कार्यकर्ता गाड़ी के सामने खड़े हो गए और रेल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
इसके चलते जैसलमेर हावड़ा गाड़ी करीब 37 मिनट तक होम सिग्नल के पास रूकी रही। मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के बीकानेर से आए कमांडेट महावीर सिंह डागर, राजकीय रेलवे पुलिस उपाधीक्षक मुकन्दबिहारी, तहसीलदार मांगेराम, बीकानेर मण्डल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक एचके साहा व थानाघिकारी बृजमोहन असवाल ने लोगों से समझाइश कर प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही, लेकिन लोग नहीं माने। रेल रोकने से पूर्व रेलवे के मण्डल सहायक वाणिज्य प्रबंधक तथा तहसीलदार ने मनोज न्यांगली एवं नगरपालिका अध्यक्ष नंदकिशोर मरोदिया से समझाइश की। लेकिन ्रग्रामीण नहीं माने।
मामला दर्ज
आरपीएफ के थानाघिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि रेलवे एक्ट की धारा 147, 173 के तहत मनोज न्यांगली व वीवेक मारवाल व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं धारा 141 में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Sadulpur, sadulpur junction news
ReplyDelete