Tuesday, April 3, 2012

Sadulpur News


सादुलपुर। हावड़ा-जैसलमेर गाड़ी के सादुलपुर में ठहराव की मांग को लेकर मंगलवार को  बसपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों ने हावड़ा-जैसलमेर गाड़ी को एक बार फिर 17 मिनट रोककर रेल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। 12 मार्च को शुरू हुई ट्रेन को अब तक चार बार रोका जा चुका है।
मंगलवार दोपहर बसपा नेता मनोज न्यांगली के साथ कार्यकर्ता रेलवे प्लेटफार्म पर स्थित ट्रेक पर एकत्रित हो गए। गाड़ी आते ही लोगों ने लाल झण्डी दिखाई और गाड़ी को रोक दिया। प्रदर्शन को देखते हुए स्टेशन पर पुलिस उपाधीक्षक सतपाल सोलंकी, आरपीएफ  व जीआरपी के जवान तैनात थे। सुरक्षाकर्मियों ने लोगों से ट्रेक खाली करवाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इससे पहले ग्रामीणों ने गाड़ी को डोकवा गांव में रोक दिया। सूचना पर अघिकारी गांव पहुंचे और गाड़ी को रवाना किया।
झण्डी व टोपी गिरी
डोकवा से गाड़ी को रवाना करते समय गार्ड की झण्डी ट्रेक पर गिर गई। वहीं भीड़ को हटाने के दौरान एक जवान की टोपी भी ट्रेक पर गिर गई। रेलवे स्टेशन से गुजरने के बाद गाड़ी को आउटर सिग्नल के पास रोक कर हरी झण्डी पहुंचाई गई। मनोज न्यांगली ने कहा कि गाड़ी को गांव-गांव रोककर प्रदर्शन किया जाएगा।
एक दिन में तीन बार रोकी ट्रेन
प्रदर्शन के चलते हावड़ा-जैसलमेर गाड़ी को तीन बार रोका गया। गाड़ी 2.22 बजे सादुलपुर पहुंची। 2.27 बजे रवाना हो गई। गार्ड की झण्डी गिरने से गाड़ी पुन पांच मिनट के लिए रूकी। 2.32 पर चूरू के लिए रवाना हुई। डोकवा से पहले सात मिनट गाड़ी को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रकार गाड़ी कुल 17 मिनट रूकी।

2 comments: